कोडरमा, अप्रैल 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विगत दो-तीन दिनों से जिले में बढ़ी बेहताशा गर्मी से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कुछ दिनों पूर्व ओलवृष्टि के साथ हुई बारिश से वातावरण पूरी तरह बदल गया था और लोगों को अप्रैल माह में गर्मी से राहत मिली थी। मगर दो-तीन दिनों से अचानक बढ़ी गर्मी की तपिश से लोग हलकान हो गये हैं। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8 बजते हीं तेज धूप छा जाती है। दोपहर 12 बजते-बजते सड़कों पर विरानी छा जा रही है। इधर गर्मी को लेकर सतू समेत शीतल पेय पदार्थों की भी बिक्री बढ़ गई है। कूलर, फ्रीज समेत इंवर्टर की बिक्री ने पकड़ी जोर गर्मी में एकाएक बढ़ोत्तरी से बाजार में कूलर, फ्रीज समेत इंवर्टर-बैट्री की बिक्री ने जोर पकड़ ली है। इलेकट्रॉनिक दुकानों में कूल...