सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के पहले मोबाइल कोर्ट का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। गोंदलामऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोंदलामऊ के पंचायत भवन में जिला जज कुलदीप सक्सेना के द्वारा मोबाइल कोर्ट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि अब गोंदलामऊ के लोगों को न्याय पाने के लिए दूर कही कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। अब यही पंचायत भवन में आपकी समस्या का समाधान मोबाइल कोर्ट के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम न्यायालय सीतापुर के नोडल अधिकारी एडीजे द्वितीय महेंद्र सिंह चतुर्थ, एडीजे नवम शैलेन्द्र कुमार वर्मा, एडीजे पॉक्सो कोर्ट भागीरथ वर्मा, एडीजे/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सीजेएम सीतापुर राजेंद्र सिंह, ग्राम न्यायाधिकारी सिधौली तन्मय जायसवाल सिविल जज जू. डिविजन, राम प्रसाद गौतम अध्यक्ष बार एसोसिएशन स...