ललितपुर, फरवरी 27 -- फोटो- 4 कैप्सन- चित्र दिखाती परिषदीय स्कूल की छात्राएं जिले का नक्शा उकेरा, घंटाघर का बनाया चित्र छात्राओं ने सेल्फी स्टैण्ड बनाकर लिखा 'हमाओ ललितपुर 51वें स्थापना दिवस की तैयारियों में जुटे स्कूली छात्र-छात्राएं ललितपुर। जनपद के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं। इस क्रम में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन की छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए विभिन्न चित्र उकेरे और शिक्षकों ने उनको प्रतियोगिता में सम्मलित होने के लिए भेज दिया। जनपद के 51वें स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित हो रही चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान कला अनुदेशक यशोदा के निर्देशन में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत मुस्कान प्रजापति, रान...