मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- पशुओं में होने वाली खुरपका और मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग के द्वारा 22 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में पशुपालन विभाग के द्वारा 10 मार्च तक करीब 5.35 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए करीब 31 टीमें पशुपालन विभाग के द्वारा बनाई गई है। जनपद में करीब 5.35 लाख पशु है। जिसमें गोवंश और महिषवंशीय पशु शामिल है। इन सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण के लिए पशु पालन विभाग के द्वारा 31 टीमें बनाई गई है। करीब 265 कर्मचारियों की टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई है। पशु चिकित्सकों की यह टीमें पशु पालक के यहां पर पहुंचेगी और पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण करेंगी। समस्त पशु पालक अपने गाँव में पशुओं में टीकाकरण के लिये आने वाली टीम से अपने पशुओं में ...