सहरसा, नवम्बर 11 -- सहरसा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध की रोकथाम और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमों द्वारा वित्तीय संस्थानों में सघन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपराधिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलेभर में वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा सड़कों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा आने - जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है। वहीं मध निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पतरघट थाना पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसी तरह सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने भी मध निषेध कांड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया ...