बांका, अक्टूबर 12 -- बांका। हिन्दुस्तान टीम बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, चांदन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियाँ लेकर नारे लगाए और आमजन से 11 नवंबर 2025 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। छात्राओं ने पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। चुनावी पाठशाला के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा सभी छात्राओं से यह आग्रह किया गया कि वे अपने माता-पिता, परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिकतम मतदान प्रतिशत ...