आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। पीएम मोदी और सीएम योगी के आह्वान पर बुधवार को जिलेभर में 'एक पेड़, मां के नाम अभियान की जोरदार शुरुआत की गई। प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जगह-जगह पौधे रोपे गए। स्कूल-कालेजों से लेकर सरकारी कार्यालयों के कैंपस, नदी, सरोवरों,नहर के किनारे पौधे रोपित किए गए। हरियाली के लिए इमारती लकड़ी, शीशम, अमरूद, जामुन, सागौन सहित कई अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। अकेले उच्च शिक्षा विभाग ने 21 हजार से अधिक पौधे लगाए। मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी 37 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने सुबह 7 बजे से जिले के 22 ब्लॉकों में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। उच्च शिक्षा विभाग को 21,600 पेड़ लगाने का लक्ष्य सौंपा गया था। जिसे दोपहर 12 बजे तक पूर्ण कर लिया गया। इस अभियान का नोडल केंद्...