मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन पर सोमवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियों टीम ने मनचलों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। स्कूल, कालेज, मंदिरों के समीप दो पहिया वाहन पर तेज रफ्तार, मोटरसाइकिल चलाने वाले तथा स्कूल के आस-पास आने जाने वाली लड़कियों को देखकर हरकते करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान संदिग्ध रुप से घूमते हुए पाए गए कुल 136 शोहदों को चेतावानी दी गई। परिवार जन को बुलाकर हिदायत देकर 49 बन्ध पत्र भरवाए गए। 10 मनचलों का चालान किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने कुल 10 को हिदायत दिया, 10 बंध पत्र भरवाए, 02 वाहनों का चालान तथा 02 वाहनों को सीज किया। थाना चिरैयाकोट पुलिस ने कुल 20 लड़कों को हिदायत दिया वहीं सात वाहनों को चालान किया। थाना मधुबन पुलिस ने 39 लड़कों ...