मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- गांव तिस्साअलीपुरा के किसानों ने सिंचाई विभाग जिलेदार पर किसानो का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए भारी रोष प्रकट किया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा मे स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर पहुंचे किसान मनीष, मोनू, राजवीर सिंह, अमित, विनोद, शमीम, दौलत, राजसिंह, सुशील, अमरीश,रविन्द्र आदि ने बताया कि सिंचाई विभाग के द्वारा कुछ किसानों को भेजे गये नोटिस मे दो माह पूर्व राजबाहे के कुलाबे को खुर्द बुर्द करना दर्शाया गया है। जबकि मौके पर कोई कुलाबा ही नहीं है।सिंचाई विभाग के कर्मचारी जिलेदार द्वारा बिना मौके का निरीक्षण किये ही कार्यवाही के नोटिस भेज दिये गये। जिससे किसानो मे भारी रोष व्याप्त है।किसानो ने तुरंत नोटिस वापस करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...