पाकुड़, अक्टूबर 4 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाहरणालय के लिपिकों की निम्नतर से उच्चतर पद पर पदोन्नति से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तार से विचार किया गया। पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों और बैठक में हुई चर्चाओं के आधार पर समिति ने लिपिकों की पदोन्नति को अनुमोदित करते हुए नियमानुसार पदोन्नति देने का निर्णय लिया। उपायुक्त ने कहा कि यह पदोन्नति कर्मचारियों की मेहनत, निष्ठा और उत्कृष्ट कार्य का प्रतिफल है। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। जिला स्थापना समिति ने जिला स्थापना उपसमाहर्ता को इस निर्णय के अनुसार आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...