सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई, लेकिन प्रशासनिक कार्यों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट के सभागार में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता व निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के स-समय संपादन के लिए जिला स्तर पर 21 कोषांगों का गठन किया गया। प्रत्येक कोषांग के वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी आवश्यकतानुसार अपने-अपने कोषांग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक कर कार्यवाही से डीएम को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...