साहिबगंज, जुलाई 6 -- साहिबगंज। जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल स्थानीय सिद्धो कान्हु स्टेडियम में शनिवार को अंतिम दिन अंडर 17 बालक वर्ग में पहला मैच उधवा व साहिबगंज टीम के बीच खेला गया । जिला शिक्षा परियोजना की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मौके पर उधवा ने 3-0 से साहिबगंज को पराजित किया । दूसरे मैच में बरहेट ने पतना को 3 -0 से एवं मंडरो ने बोरियो को 2- 0 से पराजित किया। राजमहल ने तालझारी को 1 गोल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के मुकाबले में मंडरो व उधवा ने अपने विपक्षी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में मंडरो और उधवा निर्धारित समय सीमा के भीतर एक-दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं सका। पेनल्टी शूटआउट से फाइनल मुकाबले का रिजल्ट तय हुआ। मंडरो ने उधवा को हराकर प्रमंडल के लिए क्वालीफाई किया। प्रति...