कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को 14 वर्षीय बालकों के जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगित का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम के खेल ग्राउण्ड में सुबह 10 बजे से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से आयु प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड का छाया प्रति साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को तथा निर्णायकों को खेल विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने जिले के जूनियर, हाईस्कूल के प्रधानाचार्यगण व हॉकी क्लबों, संस्थाओं से अनुरोध किया है कि आप अपने-अपने विद्यालयों और क्लवों से ...