साहिबगंज, जनवरी 22 -- साहिबगंज। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 25 जनवरी रविवार को 'प्रथम साहिबगंज जिला स्कूली ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता' का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता सकरुगढ़ स्थित एनआरपी सेंटर स्कूल में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी। जिला संघ के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी । अंडर-13 (सब-जूनियर) और अंडर-17 (जूनियर)। इसमें जिले के किसी भी स्कूल के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने सभी स्कूलों से अपील की है कि वे अपने वार्षिक खेलकूद कैलेंडर में शतरंज को भी शामिल करें ,ताकि बच्चों में मानसिक कौशल का विकास हो सके। सचिव विक्रम कुमार मिश्रा ने इसे जिले के खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी पहल बताया। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर...