सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा,प्रतिनिधि। शनिवार को जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय प्रधानों ने साक्ष्य प्रस्तुत किए। अंकेक्षण दल के वीरेश कुमार सहित अन्य लोगों ने सभी प्रखंडों के विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया। जिसमे मध्याह्न भोजन और सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संपादित विद्यालय भवन जो बरसात में पानी टपक रहे थे उन पर विभाग के पदाधिकारियों को जल्द पूरा करने की सलाह दी गई। जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने भी प्रखंड से आए समस्याओं पर गहनता से विचार करते हुए समस्या का समाधान किया गया। मौके पर बीपीओ मनमोहन गोस्वामी,अनिल खलखो,बीआरपी सोनी देवी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...