लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की। इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना था। बैठक की शुरुआत लखीसराय जिले के विभिन्न कार्यालयों की हर्म्स एम्पलायी मैपिंग की समीक्षा हुई। जिन कार्यालयों द्वारा अब तक कर्मचारी मैपिंग कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निपटारे पर विशेष जोर दिया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग इन आवेदनों को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक ...