कोडरमा, अप्रैल 19 -- कोडरमा संवाददाता। झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन एक्ट-2017 के आलोक में सरकार द्वारा निजी स्कूलों द्वारा लगाए गए शुल्क को विनियमित करने प्रत्येक स्कूल स्तर पर शुल्क सीमित और निर्धारित शुल्क के विरुद्ध स्कूल स्तरीय शुल्क समितियां प्रबंधन ने बनायी हैं। इसका अनुपालन करने जिला स्तरीय शुल्क समिति गठित की गयी है। समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शुल्क समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अभिभावक संघ ने निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी, स्कूल द्वारा एक ही दुकान से किताबों का क्रय करवाने, विकास शुल्क, पुनः नामांकन, जीएसटी, एसएमएस शुल्क, हर साल किताबों में बदलाव करने समेत कई बिंदुओं को डीसी के सामने रखा गया। डीसी मेघा भारद्वाज ने सभी निजी स्कूल के संचालक और उनके प्रतिनिधियों को सभी स्कू...