चतरा, जुलाई 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व के मद्देनज गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीसी कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जुलूस के मार्ग, ताजिया के संचालन, लाइटिंग, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सीय सुविधा, विद्युत आपूर्ति, तथा यातायात नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। समाज के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखते हुए प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। डीसी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो। बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ...