चम्पावत, नवम्बर 10 -- चम्पावत। जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव 12 नवंबर को चम्पावत जीआईसी में होगा। सीईओ एमएस बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान महोत्सव का मुख्य विषय आत्मनिर्भर भारत के लिए स्टेम निर्धारित किया गया है। बताया कि सीनियर और जूनियर वर्ग में सतत कृषि, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, हरित ऊर्जा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन और उभरती प्रौद्योगिकियां विषय पर मॉडल प्रतियोगिता होगी। जिला समन्वयक नवीन पंत ने बताया कि ब्लॉक स्तर के विजेता प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...