चाईबासा, अगस्त 3 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी वन प्रमण्डल एवं अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दावित 500 एकड़ से ज्यादा वन भूमि के संदर्भ में स्थानीय ग्राम सभा के माध्यम से जांच करवा लें कि उक्त वन भूमि पर किसी अन्य पड़ोसी ग्रामवासियों का दावा है या नहीं। उपायुक्त ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक के दौरान अभिलेखों की संविक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। बैठक में सचिव-सह-जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुमण्डल स्तरीय वनाधिकार समिति, सदर चाईबासा, जगन्नाथपुर, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमण्डल से अनुमोदित कुल 39 सामुदायिक एवं 08 व्यक्तिगत दावा पत्र मूल अभिलेख के साथ प्राप्त है। संबंधित अभिलेख जिला स्तरीय वनाधिकार समिति सदस्यों के समक्ष उपस्थापित है...