नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। रोल बॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आज यानी सोमवार से दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली जिला रोल बॉल खेल प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ के मुख्य कोच मिलिंद शर्मा ने बताया कि मॉडर्न स्कूल में 14 से 15 जुलाई तक जिला रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बालक-बालिका वर्ग में सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ तथा रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियो...