सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 31 मई को जिला स्तरीय योगासन स्पर्धा का आयोजन नेशन बिल्डर्स एकेडमी, बेरीबाग में किया जाएगा। आयोजन समिति की बैठक में अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इच्छुक प्रतिभागी 31 मई की सुबह 6 से 8 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें 9 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी योग साधक भाग ले सकते हैं। 55 वर्ष से ऊपर के महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए विशेष वर्ग बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...