चाईबासा, अगस्त 12 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला योग एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की आवश्यक बैठक घनश्याम मूंधड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस में हुई। इस दौरान 17 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई। सचिव दीपक साव ने बताया कि 17 अगस्त को जिला स्तरीय खुला योग चैंपियनशिप स्थानीय पिल्लई हाल में होना निश्चित किया गया है। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं एवं इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था रुंगटा मैरिज हाउस में की गई है। बैठक में अनामिका प्रसाद और करण प्रजापति को सदस्य बनाया गया। बैठक में सचिव दीपक साव, कन्हैया लाल अग्रवाल, दीपक प्रसाद, अरुण विश्वकर्मा, निर्मल त्रिपाठी, सुनील प्रजापति, जहांगीर आलम, सुनीत खिरवाल, संदीप दोदरा...