रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 19 दिसंबर को आड्रे हाउस में किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक लोकनृत्य, लोकगीत, कविता वाचन, निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 15 से 29 वर्ष की उम्र के युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को आधार कार्ड, आयु प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना अनिवार्य है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए अनुशंसा की जाएगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तय की गई है। प्रतिभागी https://mybharat.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...