भभुआ, दिसम्बर 5 -- सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिता में शामिल हुए कई विधा के प्रतिभागी विज्ञान प्रदर्शनी से लेकर लोकनृत्य तक में युवाओं ने दिखाई अपनी कला (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला प्रशासन तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को लिच्क्षवी भवन में जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन हुआ। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवाओं ने अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना रहा। मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि कैमूर की युवा प्रतिभा किसी से कम नहीं है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता ह...