कुशीनगर, नवम्बर 27 -- कुशीनगर। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 व 29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 की तैयारियों के तहत जनपद स्तरीय युवा उत्सव 27 नवम्बर को आयोजित होगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे बुद्धा पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में शुरू होगा। कल्चरल व इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत डिक्लेमेशन, कहानी, कविता लेखन, पेंटिंग, लोकगीत-लोकनृत्य (समूह) और इनोवेशन, साइंस प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगितायें होंगी। उन्होंने कहा कि इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा ही प्रतिभाग कर सकेंगे, जिन्हें आधार कार्ड की प्रति साथ लानी होगी। विस्तृत जानकारी जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...