भभुआ, जनवरी 25 -- युवा पेज की खबर जिला स्तरीय मैराथन में उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल की छात्राओं का परचम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम किया रोशन कुशल नेतृत्व व समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन का दिखा असर भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल, भभुआ की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का मान-सम्मान पूरे जिले में बढ़ाया। प्रतियोगिता में पूजा कुमारी (वर्ग 10) ने प्रथम स्थान, नसीबा खातून (वर्ग 11) ने द्वितीय स्थान तथा आकृति कुमारी (वर्ग 10) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है और यह सफलता जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सफलता का श्रेय छात्राओं ने विद्यालय के प्रध...