हाथरस, अगस्त 6 -- हाथरस। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित हाथरस क्रिकेट एसोसिएट के द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन 06 अगस्त से 08 अगस्त तक होना निश्चित है जिसमें बुधवार को पहला मैच सुबह 8.00 बजे से तथा दूसरा मैच 12.00 बजे अन्डर-14 ब्लू ब्लास्टर्स बनाम ग्रीन ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। जिसमें टीम द्वारा द्वारा 20 ओवर में 116 रन बनाए जिसमें आदिल खान ने 54 रन नॉटआउट तथा ग्रीन ब्लास्टर ने रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की जिसमें देव कुमार ने 43 रन तथा युग शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया। दूसरा मैच अन्डर-16 एलाइट स्ट्राइकर्स बनाम् एलाइट टाइटन्स के बीच खेला गया। एलाइट स्ट्राइकर्स ने 94 रन बनाए जिसमें शौर्य शर्मा ने 27 रन बनाये। एलाइट टाइटन्स की तरफ से हर्षक कौशिक ने 32 रन नॉट आउट, हेमन्त ने 3, शिवम ने 2 विकेट लिये। जिसमें एल...