पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला खेल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक रतन कुमार सिंह ने जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता-2025-26 को सफल बनाने के लिए बैठक की। बैठक में जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता जीएलए कॉलेज के खेल स्टेडियम में 18-19 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 24-25 सितंबर को रांची में आयोजित चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को सेंटर फॉर एक्सलेंस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर पर फुटबॉल, बैडमिंटन एवं कुश्ती (बालक-बालिका ) खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जनम तिथि एक अप्रैल 2004 से एक अप्रैल 2010 के बीच (16-22 वर्ष)होना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार...