रुडकी, नवम्बर 29 -- लक्सर के स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके सीनियर वर्ग में स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर वर्ग में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल हरिद्वार प्रथम स्थान पर रहे। विजय टीमों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और महाप्रबंधक जेके टायर्स आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि नृत्य, संगीत हमारे देश की प्राचीन परंपरा और समृद्ध संस्कृति का एक हिस्सा रहे हैं। महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि गीत संगीत हमारे जीवन को सौम्य बनाने में मदद करता है। इसे सुनते ही मन का हर तरह का तनाव खत्म हो जाता है। स्कूल के चेयरमैन ब्रह्मपाल सिंह सैनी और प्रधानाचार्य गौरव भटनागर ने स्कूल के बच्चों की पूरे ...