फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद। जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में 11 नवंबर को सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी। असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको को जागरूक करने के मकसद से यह प्रदर्शनी लगायी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि प्रदर्शनी में किसान, मजदूर, शिल्पकार, मैकेनिक, कारीगर जिन्होने नवीन तकनीक का अविष्कार किया हो वह प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रथम पुरस्कार 8 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार व तृतीय परस्कार 3 हजार रुपये व दो हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार है। सीडीओ ने उपजिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को चिन्हित कर सूची जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक को उपलब्ध करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान क...