बहराइच, मई 16 -- बहराइच। इन्दिरा गांधी स्पोर्ट स्टेडियम में शनिवार को मंडल स्तरीय तैराकी चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। आधार व आईडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य किया गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय के निर्देशों के क्रम में 50, 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, मेडले रिले, मिश्रित रिले फ्री स्टाइल, मिश्रित रिले मेडल वर्ग में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ियों का प्रदेशस्तरीय चयन ट्रायल के लिए 23 से 25 मई के बीच स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली भेजा जाएगा। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...