श्रावस्ती, नवम्बर 4 -- श्रावस्ती। जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय समन्वय एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता से पूर्व चयन ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता, सीनियर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय ट्रायल छह नवम्बर को होगा। इसके साथ ही सीनियर पुरुष व महिला वालीबाल प्रतियोगिता का ट्रायल सात नवम्बर को तथा प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता ट्रायल 10 नवम्बर को स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...