अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेशीय स्तरीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 19 अक्टूबर तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में होना है। इसके लिए जिला स्तरीय चयन क्वार्सी स्टेडियम में हुआ। जिला टीम में अथर्व गौरव, साहिल कुमार, कुंदन, शिवांश, विवेक यादव, यश ठाकुर, नागेश्वर, बलराम, हर्ष सिंह, प्रशांत वीर, अनितेश यादव, उत्कर्ष मणि, रघुराज यादव, रॉबिन कुमार, पीयूष यादव और अनिमेष कुमार यादव शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी अब प्रदेशीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...