छपरा, दिसम्बर 19 -- इसुआपुर । इसुआपुर बाजार स्थित हिंदुस्तान खाद बीज भंडार की शुक्रवार को जिला से आई टीम ने गहन जांच की। जांच टीम का नेतृत्व जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। टीम ने उर्वरकों की गुणवत्ता और गोदाम की भंडारण क्षमता की जांच की। जांच दल में बीडीओ सत्यम सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनीश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उत्पल कांत, कृषि समन्वयक अनिल कुमार द्विवेदी, किसान सलाहकार अभिषेक कुमार, संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। नगरा में ठंड से राहत के लिए कई जगहों पर अलाव नगरा। नगरा अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई। नगरा चौक, पढ़ेरा, खोदाईबाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय परिसर सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया गया। लगाता...