छपरा, फरवरी 22 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेला 2.0 का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 4 मार्च 2025 को अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), बस स्टैंड के पास, छपरा में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण-सामग्री का इस मेले में प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देना तथा प्रभावी शिक्षण सामग्री का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम पांच विजेता प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। निर्णायक दल द्वारा श्रेष्ठ शिक्षण सामग्री का मूल्यांकन किया जाएगा और विजेताओं को पुरस...