गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 नवंबर को जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी आगे मंडलीय ट्रायल में प्रदर्शन करेंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपना जन्म तिथि प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लेकर स्टेडियम पहुंचे। ट्रायल दोपहर तीन बजे से शुरू किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी एक दिसंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम, मेरठ में मंडलीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। वहीं दो दिसंबर को महामाया स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...