गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिसंबर को जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रीडा अधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि 75 किग्रा. या उससे कम वजन वाले खिलाड़ी जिसकी आयु 31 दिसंबर तक 20 वर्ष या उससे कम होगी, वह ट्रायल में भाग ले सकते हैं। ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन मंडलीय ट्रायल के लिए किया जाएगा। मंडल स्तरीय ट्रायल तीन दिसंबर को मेरठ में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...