फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। एथलेटिक्स फरीदाबाद द्वारा 21 सितंबर सेक्टर-17 स्थित माॅडर्न स्कूल में जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों की अंडर-14, 16, 18 और 20 आयुवर्ग की स्पर्धाएं कराई जाएंगी। एथलेटिक्स संघ के महासचिव एडवोकेट ओमबीर धनखड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य नीलिमा जैन करेंगी। वही कोच कुलदीप और डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रतिभागी एथलीट को सुबह आठ बजे मूल दस्तावेज व उनकी छाया प्रति लेकर आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...