बलिया, जुलाई 20 -- बलिया। राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक, बालिका एवं राज्य स्तरीय सीनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय तैराकी, सीनियर महिला हैंडबाल एवं बास्केटबाल, सीनियर महिला जिम्नास्टिक तथा सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता 22 जुलाई को सुबह 11 बजे वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को पात्रता प्रमाण-पत्र एवं नगर निगम द्वारा प्रदत्त जन्म तिथि प्रमाणपत्र, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड के साथ लेकर निर्धारित तिथि एवं समय पर पहुंच कर भाग ले सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...