पौड़ी, सितम्बर 26 -- ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज के जिला स्तरीय चयन ट्रायल 8 और 9 अक्तूबर को आयोजित होगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में पुलिस, सेना और निगम को छोड़कर सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज जनपदीय चयन ट्रायल आयोजित होगा। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में एथलेटिक, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, लॉन टेनिस, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बेस्ट फिजिक्स, टेबल टेनिस, खो-खो, कैरम, चैस, तैराकी, वॉलीबॉल और कुश्ती आदि खेल प्रतियोगिताएं और पुरुष वर्ग में क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ियों को आधार कार्ड, विभागीय आईडी, एनओसी लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...