भदोही, नवम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन दस नवंबर से जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में शुरू होगा। होगा। इसमें चयनित खिलाड़ी मंडल में प्रतिभाग करेंगे। मंडल से चयनित हुए खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित किए जाएंगे। उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दस नवंबर को कबड्डी सीनियर महिला वर्ग के खिलाड़ी चयनित होने के लिए प्रतिभाग करेंगे। कुश्ती सीनियर महिला एवं पंडित दीनदयाल सीनियर महिला हैंडबाल के लिए खिलाड़ियों का चयन जिला स्टेडियम में ही होगा। एथलेक्सि जूनियर बालक-बालिका वर्ग खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स जिला स्टेडियम में दोपहर दो बजे होगा। जबकि कबड्डी सीनियर पुरुष वग के खिलाड़ियों का चयन 12 नवंबर को जिला खेल मैदान मुंसीलापुर में दोपहर दो बजे से होगा। इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ी मंडल स्तर पर निर्ध...