फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल। जिला स्तरीय गीता महोत्सव 28 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित होगा। मंगलवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसडीएम ज्योति ने अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है। सडीएम ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए मंच, लाइटिंग, सफाई, पेयजल, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारियां समय पर पूरी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन की सुविधा में कोई कमी न रहे।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी और आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी ...