बहराइच, सितम्बर 23 -- बहराइच। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में 29 सितम्बर को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जूनियर वर्ग के बालक-बालिका तैराकी और जूनियर बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और टीमें सांसद खेल महोत्सव की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि पर आयु प्रमाण पत्र के साथ स्टेडियम में उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक, फुटबॉल प्रशिक्षक राकेश पासवान और खेलो इंडिया फुटबॉल प्रशिक्षक विनोद कुमार से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...