गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स रामगढ़ताल में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क होगा तथा खिलाड़ियों के लिए आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड-जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना रहेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली प्रतियोगिताओं में 14 वर्षीय बालक हरकी, जूनियर बालक-बालिका कबड्डी एवं बालिका रोइंग प्रतियोगिता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...