नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा। दादरी स्थित आरवी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट में सोमवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 250 खिलाड़ी शामिल हुए। प्राथमिक वर्ग से 100 मीटर बालिकाओं की दौड़ के साथ कार्यक्रम में विधिवत खेलों की शुरुआत की गई। रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में जेवर ब्लॉक से कुमारी चंचल, बालक वर्ग में बिसरख ब्लॉक से देव, उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में बिसरख ब्लॉक से साक्षी व परी और उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में लखन व हिमांशु दनकौर व बिसरख ब्लॉक से चैंपियन घोषित हुए। ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी बिसरख ब्लॉक को मिली व दादरी ब्लॉक रनर अप रहा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि खेलों से ही स्वस्थ शरीर का विकास संभव है। वहीं बीएसए राहुल पंव...