लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रीष कटियार ने बताया कि ग्रामीण खेल लीग का आयोजन 30 व 31 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में महिला व पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बालीवाला, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...