जामताड़ा, नवम्बर 8 -- जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार शनिवार को जिला स्तरीय कुकिंग कम्पीटिशन उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोधबांध परिसर में आयोजित की गई। जिसमें जामताड़ा, नाला, नारायणपुर, कुंडहित, फतेहपुर एवं करमाटांड के प्रखंड स्तरीय चयनित विजेता एवं उप विजेता रसोईयां-सह-सहायिकाओं ने भाग लिया। सभी रसोईया-सह- सहायिकाओं ने भात, दाल, सब्जी, अंडा, चटनी, पापड़, भुंजिया, सलाद, रागी लड्डु, हलुआ, रागी केक, फ्राइड राइस, बिरयानी आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किया। कार्यक्रम में जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला मध्याह्न भोजन नोडल प्रभारी मनोज कुमार अंबष्ट, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सत्यनारायण, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष एवं वीणा रानी तथा बाल...