दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) किलाघाट में जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दीक्षा आधारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्लान (एमआईपी) एवं गतिविधि आधारित कोर्स की रूपरेखा तैयार करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षा नवाचार पूर्ण, प्रभावी एवं गतिविधि आधारित शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना होगा ताकि जिले के सभी शिक्षक एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) पर आधारित शिक्षण गतिविधियों से बच्चों को पूर्णरूप से लाभान्वित कर सकें। कार्यशाला के संयोजक संतोष कुमार ने एमआईपी के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पा...