सहरसा, अक्टूबर 15 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 13 अक्टूबर को सहरसा में पहली बार एसजीएफआई जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अमृतसर के अगुवाई में तथा जनरल सेक्रेटरी इफ्तेखार राही के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया। इस आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने प्रतियोगिता की पूरी सराहना की। उन्होंने कहा यह बेहद अनुशासित और सुव्यवस्थित आयोजन रहा। पहली बार सहरसा में कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन होना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। इफ्तेखार राही सर और उनकी टीम का प्रयास सराहनीय है। हम चयनित खिलाड़ियों को प्रमंडल स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं देते हैं। श्री इफ्तेख...